- Back to Home »
- Politics »
- महबूबा मुफ्ती को मिली बीजेपी से मुक्ति.....
Posted by : achhiduniya
19 June 2018
बीजेपी द्वारा सत्तारूढ़ पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लिए जाने के बाद राज्य में तीन साल पुरानी महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई। महबूबा मुफ्ती ने शाम को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। महबूबा का इस्तीफा मिलने के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा से राज्य के सभी दलों के प्रमुखों से बात की और राज्य में नई सरकार की संभावनाओं पर चर्चा की,लेकिन नई सरकार के गठन के लिए कोई भी दल आगे नहीं आया। अंत में राज्यपाल ने सूबे में गवर्नर रूल की सिफारिश करते हुए राष्ट्रपति को एक चिट्ठी लिखी है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राज्यपाल की सिफारिशों पर चर्चा के बाद बुधवार को इस पर फैसला ले सकते हैं। जम्मू और कश्मीर में मचे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन के लिए राष्ट्रपति को अपनी सिफारिशें भेज दी हैं। वोहरा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजी सिफारिश की चिट्ठी में लिखा कि उन्होंने राज्य के सभी दलों से बातचीत कि लेकिन कोई दल सरकार बनाने के लिए सामने नहीं आया, इसलिए राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गवर्नर रूल स्थापित किया जाए। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के एक फोन कॉल के साथ जम्मू - कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में मंगलवार को महबूबा मुफ्ती के कार्यकाल का अचानक अंत हो गया। वोहरा ने उन्हें बताया कि बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया है।
