- Back to Home »
- State News »
- बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के गिले-शिकवे दूर करने मातोश्री में अमित शाह....
Posted by : achhiduniya
06 June 2018
केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना पिछले कुछ समय से नाराज चल रही है। ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले उसको मनाना चाहती है, क्योंकि एकजुट विपक्ष से निपटने के लिए बीजेपी के सामने अपने सहयोगी दलों को साधने की रणनीति अपनाना जरूरी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपनी पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान पर निकले हुए हैं। इसके तहत वो देश की बड़ी हस्तियों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी अध्यक्ष शाह एनडीए में सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करने मुंबई स्थित मातोश्री पहुंचे। अमित शाह की इस मुलाकात का मकसद शिवसेना के गिले-शिकवे दूर करना था। उद्धव ठाकरे से मिलने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। बुधवार को अमित शाह और उद्धव की मुलाकात से पहले ही शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए बीजेपी पर हमला बोला।
सामना के संपादकीय में लिखा गया कि अमित शाह इन चुनावों में किसी भी तरह 350 सीटें जीतना चाहते हैं। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने संपर्क अभियान शुरू किया है। सामना में लिखा गया कि एक ओर जहां मोदी पूरी दुनिया में घूम रहे हैं, वहीं शाह पूरे देश में घूम रहे हैं। बीजेपी को उपचुनावों में हार मिली है, क्या इसलिए अब उसने सहयोगी पार्टियों से मिलना शुरू कर दिया है। जब अमित शाह मातोश्री पहुंचे, तो उद्धव ठाकरे ने उनसे अकेले में मिलने की इच्छा जताई। लिहाजा वहां पर दोनों की बातचीत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद नहीं, हालांकि वो अमित शाह के साथ मातोश्री गए थे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे 40 मिनट तक बातचीत हुई।