- Back to Home »
- Politics »
- संबित पात्रा ने विजय माल्या के बहाने रॉबर्ट वाड्रा को लिया आड़े हाथ.....
Posted by : achhiduniya
28 June 2018
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विजय माल्या ने जो चिट्ठी लिखी है, उससे साफ है कि वह घबराया हुआ है। पात्रा ने कहा कि चिट्ठी में विजय माल्या कह रहा है कि मुझे बैंक डिफॉल्ट केस का पोस्टर बॉय बना दिया गया है। संबित पात्रा बोले कि जबकि वो यूपीए के समय में किंग ऑफ गॉड कहा जाता था। पात्रा ने कहा कि 2011 में माल्या ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शुक्रिया किया था, लेकिन अब उसकी भाषा पूरी तरह से बदल गई है। संबित पात्रा ने विजय माल्या के बहाने रॉबर्ट वाड्रा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा से 25 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा था। क्योंकि उन्होंने कई नियमों का उल्लंघन किया था।
जिसमें इनकम का सोर्स ना बताना काफी बड़ी मात्रा में इनकम होना लोन की पूरी जानकारी ना देना शामिल है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को बेनामी संपत्ति के लिए जाना जाता है। बीजेपी प्रवक्ता ने सीधे राहुल गांधी से सवाल दागा कि पिछले कई साल में इन कागजातों की जांच क्यों नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लू ब्रीज़र नाम की एक कंपनी जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 2008 में डायरेक्टर पद पर थे। जिसके बाद प्रियंका वहां से निकल गई और श्रीनिवासन को डायरेक्टर बना दिया गया। आज वही श्रीनिवासन कांग्रेस में सचिव पद पर है।

