- Back to Home »
- Tours / Travels »
- बिना टिकट रेल यात्रा पर जुर्माना 250 रुपए से बढ़ाकर 1,000 रुपए करने पर विचार.....
Posted by : achhiduniya
29 June 2018
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अक्सर यात्री यहीं सोचकर टिकट नहीं लेते हैं कि उन्हें लगता है कि अगर नहीं पकड़े गए तो बहुत बेहतर और अगर पकड़े जाने के बाद फाइन भरना मंथली सीजन टिकट लेने के मुकाबले सस्ता है। आपको बता दें कि सेंट्रल रेलवे में रोजाना 3000, पश्चिम रेलवे में 1300 को करीब बेटिकट यात्री पकड़े जाते हैं। सेंट्रल रेलवे को जुर्माने से रोजाना 15 लाख और पश्चिम रेलवे को 5 लाख की आमदनी होती है। रेलवे बिना टिकट की रेल यात्रा पर जुर्माना 250 रुपए से बढ़ाकर अब 1,000 रुपए करने पर विचार कर रहा है। पश्चिमी रेलवे ने रेलवे बोर्ड को बेटिकट यात्रियों पर जुर्माने को रकम को तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि कि रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दे।
ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को लगता है कि भारी भरकम जुर्माना भरने पर लोगों में बेटिकट यात्रा करने की प्रवृत्ति कम होगी। पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के मुंबई दौरे के दौरान जुर्माना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। रेलवे बोर्ड ने भरोसा दिया है कि वो इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे। इससे पहले रेलवे ने साल 2002 में रेलवे में जुर्माने की रकम बढ़ाई थी। साल 2002 में प्रथम और द्वितीय श्रेणी के बेटिकट यात्रा करने पर 50 रुपए का जुर्माना लगता था, जिसे बढ़ाकर 250 रुपए किया गया। अब उम्मीद की जा रही है कि रेलवे इसे और बढ़ाकर 1000 रुपए कर सकता है।

