- Back to Home »
- State News »
- केजरीवाल के बढ़े हुए अहंकार के कारण लोग परेशान.....कांग्रेस
Posted by : achhiduniya
17 June 2018
कांग्रेस ने दिल्ली के सीएम पर आरोप लगाया कांग्रेस ने कहा कि
उनके ‘बढ़े हुए अहंकार’ के
कारण लोग परेशान हो रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि
केजरीवाल को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के समक्ष खेद प्रकट कर इस संकट को समाप्त करना
चाहिए। आप विधायकों ने 19 फरवरी की देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रकाश से कथित तौर पर हाथापाई
की थी। माकन ने ट्वीट किया 2014 में 49 दिन की सरकार चलाने के बाद रेडियो विज्ञापनों के जरिये केजरीवाल का वह माफीनामा
मुझे आज भी याद है। अब मजीठिया,जेटली , सिब्बल से माफी मांगना। वह मुख्य सचिव से खेद क्यों नहीं प्रकट कर रहे हैं
और संवैधानिक तरीके से सरकार क्यों नहीं चला रहे हैं। जैसा उनसे अपेक्षित है ?
दिल्ली को उनके बढ़े हुए अहंकार का दंश क्यों झेलना चाहिए ?
