- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- मोबाइल की तरह प्री-पेड होंगे बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर....
Posted by : achhiduniya
08 June 2018
केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि अगले तीन साल में सभी मीटर स्मार्ट प्रीपेड होंगे और घरों में बिजली बिल आना बीते दिनों की बात हो जाएगी। मीटर मैन्युफैक्चरर्स की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने और उसकी कीमत नीचे लाना समय की मांग है। देशभर के हर घर में बिजली का स्मार्ट मीटर लगेगा। कागज पर दिया जाने वाला कोई बिल नहीं आएगा, बल्कि मोबाइल की तरह यह प्री-पेड होंगे यानी लोगों को अपनी बिजली खपत का अनुमान लगाकर इसे रीचार्ज करना होगा।
अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट प्रीपेड के उपयोग से बिजली क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा। इससे बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति सुधरेगी, ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा और बिलों का भुगतान आसान होगा। साथ ही इससे युवाओं के लिए कुशल रोजगार सृजित होंगे। बिजली मंत्री ने एक तय तारीख तक स्मार्ट मीटर को अनिवार्य किए जाने पर विचार करने की सलाह दी। इस बैठक में स्मार्ट मीटर्स के विभिन्न पहलुओं जैसे बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेशन, आरएफ/ जीपीआरएस के साथ मौजूदा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सामंजस्य पर भी चर्चा की गई।