- Back to Home »
- Job / Education »
- मासिक तनख्वाह 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक जल्दी करे आवेदन....
Posted by : achhiduniya
06 July 2018
जिन्होने बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग का कोर्स किया हो साथ ही गेट 2018 की परीक्षा भी दी हो। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड डिप्टी मैनेजर के पद के लिए भर्ती कर रहा है। इसमें चुने जाने के लिए आवेदक का इंटरव्यू लिया जाएगा। जो कि 100 नंबर का होगा। इंटरव्यू के लिए आवेदकों का चयन गेट 2018 की परीक्षा के अंको के आधार पर होगा। कुल आठ पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। पद - डिप्टी मैनेजर (टैक्निकल), आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल है। चुने गए आवेदकों की मासिक तनख्वाह 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए तक होगी. साथ ही सालाना वेतन वृद्धि बेसिक पे की तीन प्रतिशत होगी। इच्छुक आवेदक रेलटेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 500 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी और एसटी आवेदकों को 250 रुपए शुल्क देना होगा. आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई है। इन पदों के लिए इंटरव्यू मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद और सिकंदराबाद में आयोजित किया जा सकता है। चुने हुए आवेदकों को दो लाख रुपए का सर्विस बोंड भरना होगा। जिसकी अवधि तीन साल की होगी।
