- Back to Home »
- National News »
- कश्मीर में पत्थरबाजों के साथ आतंकवादियों को भी मार गिराने में सक्षम हैं सीआरपीएफ की खास महिला कमांडो “फोर्स सुपर 500”………
कश्मीर में पत्थरबाजों के साथ आतंकवादियों को भी मार गिराने में सक्षम हैं सीआरपीएफ की खास महिला कमांडो “फोर्स सुपर 500”………
Posted by : achhiduniya
02 July 2018
कश्मीर में पत्थरबाजी में शामिल लड़कियां सुरक्षा बल के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई हैं। कश्मीर में सुरक्षा बल के लिए परेशानी खड़े करने वाले पत्थरबाजों से निपटने और उन्हे सबक सिखाने के लिए स्पेशल कमांडो दस्ता तैयार किया गया है। महिला कमांडो 'सुपर 500' महिला कमाडों का वो खास दस्ता है, जिसे विशेष रूप से पत्थरबाजों से निपटने के लिए तैयार किया गया है। एक महीने की कड़ी ट्रेनिंग के दौरान इस दस्ते में शामिल हर महिला कमांडो को पत्थरबाजी पर लगाम लगाने के लिए बारीक से बारीक तरकीबें सिखाई गई हैं। 'सुपर 500' में शामिल हर महिला कमांडो को तीन स्तर पर ट्रेनिंग दी गई है।
ट्रेनिंग के दौरान सबसे पहले ये सिखाया गया कि पत्थरबाजी के बीच कैसे अपने आपको सुरक्षित रखा जाए, जिससे किसी तरह की चोट न लगे। इसके बाद इन्हें सिखाया गया कि पत्थर बरसा रही भीड़ पर काबू पाने के लिए क्या किया जाए,लेकिन फिर भी आतंकियों की ढाल बने पत्थरबाज अगर काबू में नहीं आते तो आखिरी में इन्हें ताकत के इस्तेमाल का तरीका सिखाया गया। इसके लिए महिला कमांडो को लाठी सेक्शन, गैस सेक्शन और आर्म सेक्शन की ट्रेनिंग दी गई। महिला कमांडो की इस टीम में शामिल हर कमांडो को पॉली कार्बोनेट से बनी शील्ड और लाठी दी गई है, जो इन्हें बरसते पत्थरों के बीच सुरक्षा देंगे। पत्थरबाजों से बचते हुए उन पर कैसे काबू किया जाए? इसके लिए टीम में शामिल हर कमांडो को पूरी तरह से तैयार किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि इनके ऑपरेशन के दौरान पत्थरबाजों को भी नुकसान न हो और फोर्स को भी।
सुपर 500 कमांडो दस्ते को सिर्फ पत्थरबाजों से ही निपटने की ट्रेनिंग नहीं दी गई है बल्कि कॉम्बिंग ऑपरेशन, एनकाउंटर और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भी इन्हें खास तौर पर तैयार किया गया है। मौका पड़ने पर महिला कमांडो के इस दस्ते की बहादुर बेटियां आतंकवादियों को भी मार गिराने में सक्षम हैं। किसी घर में छिपे आतंकी को कैसे ढेर करना है, या फिर जंगलों में जान बचाकर भागते आतंकियो को कैसे मार गिराना है, इसके लिए हर महिला कमांडो को निशानेबाजी की भी ट्रेनिंग दी गई है। ये देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा ही है, जिसकी वजह से बारिश भी इन बहादुर बेटियों को हौसले को थामने में नाकाम रही। नारी शक्ति तैयार है जो सुरक्षा बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न सिर्फ पत्थरबाजों से निपटेगी बल्कि आतंकियों का भी सफाया करेगी। [साभार]


