- Back to Home »
- Judiciaries »
- मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे महाअक्षय के खिलाफ रेप तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने दिल्ली की कोर्ट के आदेश.....
मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे महाअक्षय के खिलाफ रेप तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने दिल्ली की कोर्ट के आदेश.....
Posted by : achhiduniya
02 July 2018
मिथुन चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे हैं। इससे पहले उनका नाम सारदा चिट फंड घोटाला में आया था। इस घोटाले में नाम आने के बाद मिथुन ने प्रवर्तन निदेशालय को 1.20 करोड़ रुपये लौटाए थे।इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहे हैं। वह अपनी पीठ के दर्द से काफी परेशान हैं और इस वजह से अपनी फिल्मों से जुड़े काम भी नहीं कर पा रहे हैं। दो साल पहले उन्होंने खराब सेहत के चलते राज्यसभा की सदस्यता से भी अपना इस्तीफा दे दिया था। मिथुन तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर 2014 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे,लेकिन दिसंबर 2016 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली की रोहणी कोर्ट ने पुलिस को बॉलीबुड सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे महाअक्षय के खिलाफ यौन उत्पीड़न धोखाधड़ी और सहमति के बिना गर्भपात करने आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
रोहिणी कोर्ट ने महाअक्षय चक्रवर्ती के खिलाफ रेप के आरोप में बेगमपुर थाने की पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का ओदश दिया है। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय यानी मिमोह चक्रवर्ती और मदालसा शर्मा का अभी हाल ही में रिश्ता तय हुआ था। चर्चा यह भी थी कि दोनों इस महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मदालसा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं। मदालसा शर्मा गणेश आचार्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'एंजेल' में काम कर चुकी हैं,लेकिन अचानक ही महाअक्षय और उनकी मां योगिता बाली के खिलाफ इस तरह का आरोप लगने से फिल्मी दुनिया में हलचल मच गई है। रेप और धोखाधड़ी का आरोप किसने लगाया है, अभी साफ नहीं हो पाया है।

