- Back to Home »
- Religion / Social »
- एनजीओ नाना पालकर स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंच पर दिखेंगे दिग्गज कारोबारी रतन टाटा.....
एनजीओ नाना पालकर स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंच पर दिखेंगे दिग्गज कारोबारी रतन टाटा.....
Posted by : achhiduniya
10 July 2018
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, रतन टाटा और मोहन भागवत RSS से जुड़े एक NGO के कार्यक्रम में अगले महीने मुंबई में एक साथ मंच पर नजर आएंगे। अभी तक इस कार्यक्रम का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद अब देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। करीब एक महीने पहले ही प्रणब मुखर्जी RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसको लेकर बड़ा राजनीतिक घमासान हुआ था।
ये एनजीओ नाना पालकर स्मृति दिवस (एनपीएसएस) से जुड़ा है, जो गरीब मरीजों के लिए काम करता है। इसी NGO ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में रतन टाटा के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत को आमंत्रित किया है। इस संस्था का नाम संघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर रखा गया था। रतन टाटा ने 2016 में नागपुर का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख से भी मुलाकात की थी।

