- Back to Home »
- Job / Education »
- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन.....
Posted by : achhiduniya
15 July 2018
आरआरबी (RRB) की वेबसाइट पर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस 20 जुलाई तक चेक कर पाएंगे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रेलवे भर्ती परीक्षा अगस्त या सितंबर के महीने में आयोजित करा सकता है। भर्ती परीक्षा किस दिन होगी इसको लेकर अभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 90,000 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 90,000 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा। पहला कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट, दूसरा फिजिक्ल इफिशिएंसी टेस्ट और तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। योग्य उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) देना होगा. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समया मिलेगा। मैथ विषय से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, आदि टॉपिक से जुड़े सवाल होंगे. रीजनिंस से एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन आदि टॉपिक होंगे। [साभार]