- Back to Home »
- State News »
- तत्काल नोटबंदी के निर्णय की तरह तत्काल राम मंदिर निर्माण का निर्णय भी ले सकते है [बीजेपी सरकार]आप.....उद्धव ठाकरे
तत्काल नोटबंदी के निर्णय की तरह तत्काल राम मंदिर निर्माण का निर्णय भी ले सकते है [बीजेपी सरकार]आप.....उद्धव ठाकरे
Posted by : achhiduniya
15 July 2018
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा वे (बीजेपी) चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050 में ऐसा करेंगे? यह नहीं बताते। बीजेपी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से एक तत्काल निर्णय क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था? उद्धव ठाकरे ने कहा, आपने (बीजेपी सरकार) जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल निर्णय किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल निर्णय कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है, उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी का एजेंडा विकास था,लेकिन अब उसका स्थान राम मंदिर मुद्दे ने ले लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से गत वर्ष घोषित ऋण माफी का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा।