- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- झूठी खबर को नहीं हटाएगा फेसबुक...
Posted by : achhiduniya
17 July 2018
फेसबुक ने हालांकि कहा कि उसे कोई खबर अगर झूठी लगेगी तो वह उसे न्यूज फीड में जगह नहीं देगा। बीबीसी की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल नेटवर्क इस समय ब्रिटेन में विज्ञापन अभियान चला रहा है। जिसमें उसने साफ कहा है- झूठी खबर हमारा मित्र नहीं है,लेकिन उसने कहा कि प्रकाशक के पास अक्सर काफी अलग-अलग मत होते हैं और झूठे पोस्ट को हटाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांत के विपरीत है।