- Back to Home »
- Job / Education »
- SSC पास के लिए शुरू हो रही है कांस्टेबल पदो पर भर्तिया....
Posted by : achhiduniya
17 July 2018
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द कांस्टेबल जीडी पर भर्तियां कर सकता है। इसके लिए 21 जुलाई तक 57 हजार पदों पर भर्तियां निकाली जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। एसएससी करीब 57 हजार कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती करेगा, जिनमें CAPFs के विभिन्न सुरक्षाबल शामिल हैं। संभावना जताई गई है कि विभाग सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एससीबी के लिए भर्तियां करेगा, जिसके लिए अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन पदों पर वहीं उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे, जिनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 23 वर्ष होगी। साथ ही साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा। बताया जा रहा है कि विभाग इस भर्ती के संबंध में जल्द आधिकारिक घोषणा कर सकता है। एसएससी जिन पदों पर भर्तियां करेगा वह पूरे भारत के लिए होंगे। हालांकि इस संबंध में अभी विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय-समय पर अयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in विजिट कर भर्ती के संबंध में जानकारी हासिल करते रहें।