- Back to Home »
- Politics »
- राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीखी टिप्पणी के बाद प्यार की झप्पी के क्या है राजनैतिक मायने.....?
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीखी टिप्पणी के बाद प्यार की झप्पी के क्या है राजनैतिक मायने.....?
Posted by : achhiduniya
20 July 2018
लोकसभा मे अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बड़े कारोबारियों का सहयोग करते हैं,लेकिन देश की गरीबों के लिए उनके दिल में जगह नहीं है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 'अब पीएम मोदी ईमानदार नहीं रहे, इसलिए वह मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि मैंने साफ-साफ बोला है इसलिए मोदी मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी बिना एजेंडे के चीन जाते हैं और डोकलाम पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने सैनिकों के साथ धोखा किया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोग मारे जा रहे हैं, पीटे जा रहे हैं, कुचले जा रहे हैं लेकिन पीएम मोदी मुंह से एक शब्द नहीं निकाल रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम ने कहा था कि मैं चौकीदार हूं, लेकिन दोस्त (अमित शाह) के बेटे की आमदनी बढ़ी तो पीएम मोदी कुछ नहीं बोले। राफेल सौदे पर भी राहुल ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी गए तो सौदे का बजट बढ़ा दिया गया। जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये हो गया। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रहे अपने भाषण के आखिर में राहुल गांधी ने कहा, आपके लिए मैं भले ही पप्पू हूं, आपके दिल में मेरे लिए नफरत हो सकती है, लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। बस इतना ही कहना था कि राहुल गांधी अपनी जगह छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के पास गए और उनसे हाथ मिलाते हुए उन्हें जादू की झप्पी दे दी। राहुल गांधी और पीएम मोदी को यूं गले लगता देख जैसे पूरा सदन हंस पड़ा। पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी का मुस्कुराकर अभिवादन किया।