- Back to Home »
- Politics »
- राजनैतिक गलियारो मे अमर सिंह के बीजेपी मे शामिल होने की अटकले
Posted by : achhiduniya
24 July 2018
अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद थे, लेकिन पिछले साल अखिलेश यादव से तालमेल की कमी के चलते संगठन ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही उनके भगवा दल से जुड़ने के कयास लग रहे थे। हाल ही मे अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं। सूत्रों ने उनकी मुलाकात की पुष्टि की है, उनके बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। सिंह ने हाल ही में कहा था कि वह भाजपा में शामिल होने के खिलाफ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए न तो कोई निमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने इसके लिये आवेदन किया है।