- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान मे 25 को मतदान...342 सीटो के लिए 12,570 से अधिक उम्मीदवार..
Posted by : achhiduniya
24 July 2018
पाकिस्तान में अपदस्थ
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित कई कद्दावर नेताओं के खिलाफ अदालती मामलों के कारण देश
में अनिश्चितता का माहौल है। इस बार चुनावों में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है और तमाम
पार्टियां इसको जोरशोर से उठा रही हैं। पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर मतदाताओं में
बहुत अधिक उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है और सुरक्षा की स्थिति भी तनावपूर्ण बनी
हुई है। पाकिस्तान में कुल 342 सीटों के लिए मतदान होगा। इसमें
से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होंगे, जबकि
70 सीटें आरक्षित हैं।आम चुनाव में पाकिस्तान के कई कट्टर मौलवियों सहित 12,570 से अधिक
उम्मीदवार संसद और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनावी मैदान में हैं।
नेशनल असेंबली के लिए 3,675 और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8,895 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। आम चुनावों में 105,955,407 मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान के लिए 85,000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पिछले 2013 के चुनावों में 55 फीसद वोट पड़े थे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने कहा है कि नियमों के मुताबिक प्रचार अभियान मध्यरात्रि तक खत्म हो जाना चाहिए, ताकि मतदाताओं को सोच-विचार का समय मिले और वह 25 जुलाई को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने की तैयारी कर सकें।
नेशनल असेंबली के लिए 3,675 और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8,895 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। आम चुनावों में 105,955,407 मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान के लिए 85,000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पिछले 2013 के चुनावों में 55 फीसद वोट पड़े थे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने कहा है कि नियमों के मुताबिक प्रचार अभियान मध्यरात्रि तक खत्म हो जाना चाहिए, ताकि मतदाताओं को सोच-विचार का समय मिले और वह 25 जुलाई को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने की तैयारी कर सकें।