- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सीख समुदाय को 'करणजीत कौर- द अनटोलड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी फिल्म से है कड़ी आपत्ति.....
Posted by : achhiduniya
17 July 2018
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, सनी लियोनी के जीवन पर आधारित 'करणजीत कौर-द अनटोलड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी फिल्म से सिख भावनाओं को गहरी चोट लगी है। सिरसा ने कहा कि कौर शब्द हर एक सिख महिला के नाम के पीछे लगता है, जिस के साथ उसे गुरु साहिब की तरफ से बख्शी अलग पहचान हासिल होती है।
सिरसा ने कहा कि सनी लियोनी ने अपनी प्रसिद्धि सनी लियोनी के नाम के साथ पाई है तो करणजीत कौर नाम पर फिल्म क्यों बनाई जा रही है? सिरसा ने कहा कि सनी लियोनी के नाम पर बनी फिल्म के नाम में कौर शब्द का प्रयोग उन्हें पब्लिसिटी स्टंट लगता है। उन्होंने कहा कि निर्माता खुद दुनियाभर में घूमते हैं, इसलिए उनको सिखों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने निर्माताओं से अपील की है कि वह या तो फिल्म पर रोक लगाएं या फिर उसके नाम से 'कौर' शब्द हटाएं।
![]() |
[दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा] |