- Back to Home »
- National News »
- अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की आत्मा पर हमला..... पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
21 July 2018
सहारनपुर किसान रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेवर आक्रामक दिखे। अविश्वास प्रस्ताव लाने पर उन्होंने विपक्षी दलों को खूब घेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम उनसे अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण पूछते रहे लेकिन जब वो जवाब नहीं दे पाए तो गले पड़ गए। पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, एक के बाद एक दल साथ हो जाते हैं तो दल-दल हो जाता है। और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ही अच्छा कमल खिलता है। प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव को लोकतंत्र की आत्मा पर हमला बताया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिनाईं। जब 90 हजार करोड़ इधर-उधर हो जाए तब कितनों की दुकानें बंद हो गई।
गलत काम बंद कर दे, हेरा बंद कर दे तो ऐसी सरकार पर वो भरोसा करेंगे क्या? लोकसभा में जितने कम उनके आंकड़े थे उससे भी कम उनकी सोच है। आज देश बदल चुका है ये उनको समझना होगा। जब तक देश की शक्ति साथ रहेगी कुछ ना होगा। बिजली की आवश्कता को यूपी तेजी से पूरी कर रहा है। कई प्रोजेक्ट राज्य सरकार चला रही है। अपूर्ण और असंवेदनशील सोच ने देश और देश के किसानों का बहुत बड़ा नकुसान किया। सिंचाई से जुड़ी परियोजना को दशकों तक पिछली सरकार ने लटकाए रखा। हम 2022 के न्यू इंडिया के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। योगी की सरकार इस लक्ष्य को पाने में जुटी हुई है।