- Back to Home »
- Tours / Travels »
- करते है इन माध्यमों से रेलवे को ऑन लाइन टिकट पेमेंट तो हो जाए सावधान......
Posted by : achhiduniya
21 July 2018
इसके अलावा IRCTC का कहना है कि वह बाकी पोर्टल्स से 5 रुपये विज्ञापन के, 15 रुपये कैशबैक ऑफर्स या टिकट क्लब करने के लिए चार्ज किया जाएगा और किसी भी थर्ड पार्टी के क्रॉस सेलिंग के लिए 25 रुपये अडिशनल चार्ज किया जाएगा। अगर आप IRCTC के अलावा मेक माय ट्रिप, यात्रा, पेटीएम और क्लियर ट्रिप जैसे पोर्टल्स और ऐप्स से रेल टिकट बुक कराते हैं तो आपको महंगा पड़ सकता है। IRCTC ने फैसला किया है कि अब दूसरे पोर्टल्स के ज़रिए टिकट की बुकिंग पर अडिशनल चार्ज लगाया जाएगा। आईआरसीटीसी का कहना है कि वह इन साइट्स से हर टिकट पर 12 रुपये का चार्ज लगेगा, जिसपर टैक्स भी अलग से देना होगा। इससे पहले आईआरसीटीसी की ओर से इन वेबसाइट्स से फ्लैट सालाना मिंटेनेंस चार्ज लिया जाता था।
इस फैसले से नाखुश सर्विस प्रवाइडर्स कंपनियों का कहना है कि रेलवे टिकट बुकिंग रेवेन्यू नेगेटिव या फिर रेवेन्यू न्यूट्रल है। पेमेंट गेटवे पर हमें जो फीस चुकानी पड़ती है, वह कस्टमर से लिए जाने वाले शुल्क से ज़्यादा होता है। इन कंपनियों का कहना है कि फीस में इजाफा करने से उन्हें नुकसान होगा और आईआरसीटीसी की अपनी वेबसाइट के मुकाबले वे गैर-प्रतिस्पर्धी हो जाएंगी। आईआरसीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट में लुक टू बुक रेशियो का जिक्र किया गया है, जिसका मतलब यह है कि 70 एन्क्वॉयरी पर कम से कम एक टिकट बुकिंग होना चाहिए।