- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सेक्स पावर बढ़ाने के लिए दवाईया नही इन घरेलू चीजों का करे इस्तेमाल.....
Posted by : achhiduniya
13 July 2018
अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए इन दिनों मार्केट में काफी दवाईयां मौजूद है। जिनसे चरम सुख को प्राप्त किया जा सकता है। इन दवाईयों को बनाए जाने में जिन तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है वो फलों में भी पाए जाते है। तो ऐसे में क्यों ना उन फलों का ही सेवन किया जाए जो कामेच्छा को बढ़ाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं। नींबू:- नींबू के रस में भी कामेच्छा बढ़ाने के तत्व भरपुर मात्रा में मौजूद रहते हैं। कद्दू के बीज:- कद्दू के बीजों को सुखाकर काम में लेने से भी दवाइयों को रिप्लेस कर सकते है। इससे पार्टनर के साथ अच्छी सेक्स लाइफ पाई जा सकती है।
लहसुन:- लहसुन में नाइट्रिक ऑक्साइड एंजाइम सेक्स के दौरान आपकी परफॉरमेंस को बढ़ाता है। साथ ही सेक्स की इच्छा को भी बढ़ाता है। दवाईयों कि जगह लहसुन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जिनसंग:- अगर कोई महिला या पुरूष महीने में एक बार जिनसंग लेती है तो उनकी कामेच्छा में इजाफा होता है। रिसर्च में भी पाया गया है कि जिनसंग से सेक्स लाइफ बेहतर होती है। तरबूज:- तरबूज में ऐसे कई तत्व होते हैं जो कामेच्छा को बढ़ाते है. इसके सेवन से वायग्रा जैसी दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।