- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- गुजरात मे गोलगप्पों पर अस्थाई प्रतिबंध.....
Posted by : achhiduniya
28 July 2018
वडोदरा महानगर पालिका के आरोग्य विभाग के माध्यम से वड़ोदरा के हाथीखाना, नवायार्ड, तुलसीवाड़ी, वारसिया, खोडियारनगर समेत इलाकों में 50 से ज्यादा पानीपूरी बनाने वाले यूनिटों पर जांच की गई थी। नगर पालिका का कहना है कि इसे बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। वडोदरा में पानी की वजह से फैल रही गंदगी से बीमारी फैली हुई है।
इसी वजह से आरोग्य विभाग द्वारा पानीपूरी के विक्रेताओं पर कार्रवाई कर व्यापार को बंद करवा दिया गया है। जब तक स्थिति सामान्य न हो तब तक के लिए यह निर्णय लिया गया है। हाइजेनिक कंडीशन मेंटेन ना होने पाने के कारण व्यापारियों को नोटिस दी गई है। जब तक पानी से फैलने वाली बीमारी पर काबू नहीं पाया जाता तब तक पानी पूरी के व्यापार पर प्रतिबंध लगा रहेगा।
पिछले 20 दिनों के दौरान कॉर्पोरेशन के आरोग्य विभाग द्वारा 1700 किलो चिकन, पानीपूरी, चना, आलू, नूडल्स समेत कई खाने के पदार्थो को नष्ट किया गया है। इसके साथ ही 3200 लीटर पानीपूरी के पानी को भी नष्ट किया गया है। 4000 किलो पूरी, 3350 किलो आलू चने, 20 किलो तेल, 1200 लीटर पूरी के साथ दिए जाने वाले पानी को फेंक दिया गया है।