- Back to Home »
- Discussion »
- संसद मे आज नए मुन्ना भाई पैदा हुए हैं.....केंद्रीय मंत्री और अकाली नेता हरसिमरत कौर
Posted by : achhiduniya
20 July 2018
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने वाले राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने सवाल दागते हुए पूछा कि आज कौन सा करके आए है। राहुल गांधी की ओर से सारे पंजाबियों को नशेड़ी कहे जाने से पंजाब से ताल्लुक रखने वाली केंद्रीय मंत्री और अकाली नेता हरसिमरत कौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर आलोचना करती रही हैं। मामला तब उठा जब राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा, मेरे भाषण की कई विपक्षी सांसदों की तारीफ की मुझे हाथ मिलाया और कहा कि आप अच्छा बोले वो देखिए अकाली दल की सांसद तो हमें देखकर मुस्कुरा रही हैं।
राहुल के इसी तंज पर हरसिमरत भड़क उठीं। उन्होंने कहा कहा, मैं मुस्कुरा इसीलिए रही थी कि पंजाब चुनाव के दौरान इन्होंने कहा था कि वहां की 70 फीसदी आबादी नशेड़ी है, तो मैं इशारा कर पूछ रही थी कि आज कौन सा (खाकर या लेकर) करके आए हैं। उन्हें हमारी बातें समझ में नहीं आई। इसके बाद जब वे आ रहे थे तब भी हमने हाथ हिलाकर पूछा, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। संसद से बाहर हरसिमरत कौर ने कहा कि आज नए मुन्ना भाई पैदा हुए हैं। लगता है कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही मुन्ना भाई फिल्म देखी है। संसद में आपकी बातों में वजन हो, कोई आरोप लगाएं तो सबूत होने चाहिए।
राहुल ने हवा-हवाई बातें की और लांछन लगाए। जवाब का समय आएगा तो वे दुम दबाकर भाग जाएंगे। पिछले दिनों बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पंजाब में नशे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, राहुल गांधी खुद कोकीन लेते हैं और उनका डोप टेस्ट हो तो वह इसमें फेल हो जाएंगे तब स्वामी ने कौर के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाबियों को नशेड़ी बताने वालों का पहले डोप डेस्ट होना चाहिए।