- Back to Home »
- Discussion »
- बलत्कार की घटनाओ को रोकने के लिए मानसिकता में बदलाव लाना होगा....असदुद्दीन ओवैसी
Posted by : achhiduniya
30 July 2018
ओवैसी ने कहा कि इसके लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव और जागरुकता एक अहम रोल अदा कर सकती है। लोकसभा में मॉनसून सत्र के दौरान आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक 2018 चर्चा हुई। इस विधेयक में 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषियों को कड़ी सजा, यहां तक कि मृत्युदंड तक का प्रावधान है। संशोधित विधेयक के संसद में पारित होने के बाद यह 21 अप्रैल को जारी किए गए आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश की जगह लेगा। देश के कई इलाकों में बच्चियों के साथ बलात्कार और फिर उनकी हत्या की घटनाओं के बाद यह अध्यादेश लागू किया गया था।