- Back to Home »
- Sports »
- भारत-इंग्लैंड क्रिकेट रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच....
Posted by : achhiduniya
08 July 2018
ब्रिस्टल में मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारत के सामने जीत के लिए 199 का टारगेट रखा है। इंग्लिश टीम ने कोट के 20 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए। उसके लिए ओपनर जैसन राय ने सबसे ज्यादा 67 और जोस बटलर ने 34 और एलेक्स हेल्स ने 30 रन बनाए। राय और बटलर ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े, जो इंग्लैंड के मजबूत स्कोर का आधार बना। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने चार विकेट चटकाए। इंग्लैंड के ओपनरों जैसन राय और जोस बटलर ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में जमकर खेले। सबसे ज्यादा मार खाई छठा ओवर लेकर आए हार्दिक पंड्या और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे दीपक चाहर ने जोस बटलर ने चाहर के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े, जो हार्दिक के छठे ओवर में जैसन राय ने दो छक्के और दो चौके लगाते हुए 22 रन बटोर कर पावर-प्ले में शक्ति के संतुलन का पलड़ा पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया.

