- Back to Home »
- Sports »
- खेलो मे जातीय आरक्षण पर मोहम्मद कैफ की खरी–खरी
Posted by : achhiduniya
30 July 2018
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उन्हें लोग खूब ट्रोल करते हैं। वे सामाजिक मुद्दो पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। उनके ट्वीट की सराहना भी होती है। क्रिकेट टीम में जातिगत व्यवस्था को लेकर एक न्यूज वेबसाइट की जमकर खिचाई की असल मे हुआ यू द वायर नाम की वेबसाइट ने एक ट्वीट में लिखा था कि भारतीय टेस्ट टीम के 86 साल के इतिहास में अब तक 290 खिलाड़ी खेले हैं जिसमें मात्र 4 अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के खिलाड़ियों को मौका मिला है।
मोहम्म कैफ इस बात पर बुरी तरह भड़क गए और द वायर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि कितने प्राइम टाइम पत्रकार एससी या फिर एसटी हैं या इस मामले के लिए आपके संगठन में कितने वरिष्ठ संपादक एससी/एसटी हैं। खेल शायद एक ऐसा क्षेत्र है जिसने जाति की बाधाओं को सफलतापूर्वक तोड़ दिया है, खिलाड़ियों को समावेश के साथ खेलते हैं, लेकिन फिर हमारे पास ऐसी पत्रकारिता है जो घृणा फैलाने के लिए है।