- Back to Home »
- Judiciaries »
- लालू प्रसाद यादव,पत्नी राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव हाजिर हो.....कोर्ट
Posted by : achhiduniya
30 July 2018
आईआरसीटीसी होटल टेंडर घोटाला मामला वर्ष 2006 का है जब लालू प्रसाद यादव यूपीए की सरकार में रेलमंत्री थे। इस मामले में ऐसी जानकारी सामने आई है कि 2006 में रांची और पुरी के बीएनआर होटलों के रखरखाव, विकास और संचालन के लिए जारी किए गए टेंडर में कथित तौर पर अनियमितता पाए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। होटल टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी व अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। इस मामले में पहले शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बतौर आरोप समन भेजने वाले आदेश पर सोमवार यानि आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था। जहां आज हुई सुनवाई में यह तक किया गया कि आरोपियों समन भेजा जाएगा।
इस मामले में अब लालू यादव राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को 31 अगस्त को कोर्ट के समक्ष पेश होना है। इन बीएनआर होटल्स के टेंडर सुजाता होटल्स को दिए गए थे,जिन्हें 2006 में ही आईआरसीटीसी ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। इस केस में एफआईआर होने के बाद इस मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 12 जगहों पर छापेमारी की थी जिसमें दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरूग्राम का नाम शामिल है।आईआरसीटीसी घोटाला मामले सीबीआई ने 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। इससे पहले इस मामले में आठ लोगों के नाम दर्ज थे, जिसमें 6 अन्य नाम बाद में जांच के बाद जोड़े गए हैं। इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी, और पुत्र तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है।