- Back to Home »
- Property / Investment »
- जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए मैसेज यानी एसएमएस कर सकेंगे कारोबारी.....
Posted by : achhiduniya
28 July 2018
जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए एक नए और सरल फॉर्मेट को मंजूरी दी है। यह नया फॉर्मेट है मैसेज यानी एसएमएस के जरिये रिटर्न फाइल करने का है। नए फॉर्मेट के तहत कारोबारी एसएमएस से रिटर्न फाइल कर सकेंगे, जिन्होंने पूरी तिमाही के दौरान किसी भी तरह की खरीद या सप्लाई नहीं की है और इसके चलते उन पर कोई टैक्स नहीं बनता है। ऐसे कारोबारियों को निल फिलर्स कहा जाता है।
बिजनेस न्यूज फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, नए सिस्टम के आने से रिटर्न फाइलिंग के टाइम में कटौती होगी। जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए नए फॉर्म्स के ड्रॉफ्ट स्टेकहोल्डर्स के सुझाव के लिए सोमवार तक पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। नए रिटर्न फॉर्म टैक्सपेयर्स को अगले साल सितंबर तक संशोधन कर सकने का विकल्प देंगे।