- Back to Home »
- Judiciaries »
- संजय दत्त की बायोपिक संजू से खफा डान अबू सलेम ने निर्माता को भेजा लीगल नोटिस...
Posted by : achhiduniya
27 July 2018
संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 333 करोड़ की कमाई कर ली है। संजू इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 202. 51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के मुताबिक, संजू भारत में 4 हजार स्क्रीन और विदेशों में 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 5300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।मुंबई बम धमाकों में शामिल अबू सलेम का कहना है कि फिल्म 'संजू' में उसके किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है। उसके बारे में गलत जानकारी दी गई है। नोटिस जारी कर राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा को 15 दिनों में जवाब देने को कहा गया है।
अगर 15 दिनों में निर्माता जवाब नहीं देते और माफीनामा प्रकाशित नहीं करते तो फिल्ममेकर्स के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा। इस सीन में अबू सलेम को वैन के अंदर बैठकर संजय को हथियार देते हुए दिखाया गया है। संजय दत्त हमेशा से कहते आए हैं कि अबू सलेम ने ही उन्हें हथियार सप्लाई किए थे। हालांकि अबू सलेम के अनुसार वो कभी हथियारों की सप्लाई नहीं करते थे और इस मामले में वो खुद को निर्दोष साबित करने के लिए केस लड़ रहे हैं। अबू सलेम ने फिल्म में उस सीन को लेकर आपत्ति जताई है, जिसमें रणबीर कपूर (संजय दत्त) कहते हैं कि उन्हें हथियारों की सप्लाई सलेम से जुड़े कुछ लोगों ने की थी। सलेम के मुताबिक, उनका कोई भी साथी इस तरह से हथियार और गोला बारूद की सप्लाई नहीं करता है।