- Back to Home »
- Discussion »
- राहुल गांधी ने हमे गले लगाया तो हमारी पत्नी हमे तलाक दे देगी...बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
Posted by : achhiduniya
27 July 2018
संसद मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गले लगाने को हर कोई अपने अंदाज मे बया करने लग गया। सुब्रमणयम स्वामी मे पीएम को चेकउप कराने की सलाह दी,सोशल मीडिया पर खूब चुट्कुले बने। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को लेकर कहा था कि उनके सांसद उन्हें देखकर पीछे हट जाते हैं। राहुल गांधी के इस बयान का बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मजाक उड़ाया है। उन्होंने यह कहते हुए उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता है,क्योंकि धारा 377 को अभी खारिज नहीं किया गया है।
दुबे ने कहा कि बीजेपी सांसद राहुल गांधी को सिर्फ तभी गले लगा सकते हैं जब वह शादी कर लें। उन्होंने कहा, हमें उन्हें गले क्यों लगाना चाहिए। धारा 377 अभी खत्म नहीं की गई है और हमारी पत्नी भी हमें तलाक दे देंगी। आईपीसी की धारा 377 के तहत समान लिंग वाले लोगों के बीच यौन संबंध अपराध हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को एक समारोह में कहा था कि बीजेपी सांसद उन्हें देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं।
पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की थी।