- Back to Home »
- International News »
- क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने के बाद राजनैतिक कप्तानी की पारी खेलने को तैयार पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान....
क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने के बाद राजनैतिक कप्तानी की पारी खेलने को तैयार पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान....
Posted by : achhiduniya
26 July 2018
पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान की पहचान हमेशा उस क्रिकेट कप्तान के रूप में रहेगी जो मैदान पर नामुमकिन को मुमकिन बनाने का माद्दा रखता था और जिसने अपनी टीम को विश्व विजेता बनने का ख्वाब दिखाया और पूरा भी किया। अस्सी के दशक में कई अंतरराष्ट्रीय कप्तान रहे लेकिन क्रिकेट के मैदान पर एक ही अगुआ था और वह इमरान खान था। पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों के सरपरस्त रहे थे। इमरान वसीम अकरम उनसे ज्यादा कलात्मक गेंदबाज थे,लेकिन अगर इमरान उनके सरपरस्त नहीं होते तो कैरियर में वह इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते।
इंजमाम उल हक भी इमरान की ही खोज थे जो 1992 विश्व कप के सितारे रहे। एक कप्तान के तौर पर उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि जावेद मियांदाद के साथ तालमेल बिठाने की रही। दोनों की शख्सियत जुदा थी,लेकिन साथ में खेलते हुए दोनों बेहद कामयाब रहे। भारत में इमरान की लोकप्रियता जबर्दस्त हुआ करती थी। जहां जाते भीड़ जुट जाती। उन्होंने थम्सअप और सिंथाल का विज्ञापन भी किया। अपने दौर में बेहतरीन हरफनमौला रहे इमरान विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज रहे लेकिन अपनी कप्तानी के दम पर उन्होंने जो इज्जत कमाई, उसने उन्हें अलग ही जमात में ला खड़ा किया।
1992 विश्व कप में वापसी की और चोट के कारण बतौर बल्लेबाज अधिक खेले। पाकिस्तान को विश्व कप जिताकर क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इमरान जैसी विदाई बिरलों को ही मिलती है।