- Back to Home »
- State News »
- सिस्टम बहुत कुछ कर सकता था....भुखमरी से तीन बच्चियों की मौत के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार....उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
सिस्टम बहुत कुछ कर सकता था....भुखमरी से तीन बच्चियों की मौत के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार....उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
Posted by : achhiduniya
26 July 2018
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीन बच्चियों की कुपोषण से मौत के सवाल पर कहा कि दिल्ली सरकार हर हाल में मानती है कि हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम हर हाल में लोगों की हालत को ठीक करें, लोगों का खयाल रखें, चाहे इलाज के लिए, चाहे गरीबी के लिए हो, भुखमरी के लिए हो। मानता हूं कि बिल्कुल सरकार की ज़िम्मेदारी है। सरकार ज़िम्मेदारी से कैसे बच सकती है? दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वीकार किया है कि राजधानी के मंडावली में भुखमरी से तीन बच्चियों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है। सिसोदिया ने कहा कि रिकॉर्ड में दिख रहा है कि सोमवार को बच्ची ने मिड डे मील खाया है। नारायण सिंह (बच्चियों के पिता के दोस्त) का भी कहना है कि सोमवार को घर में खाना बना था, सबने खाना खाया था। अचानक एक रात में तीनों बच्चियों का एक साथ मर जाना बड़ा अजीब सा है। यकीन नहीं होता बहुत पीड़ादायक है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सिस्टम को ठीक करने की जरूरत है, सिस्टम बहुत कुछ कर सकता था। परिवार के पास आधार था, राशन कार्ड का अभी पता नहीं,आंगनवाड़ी की ये ज़िम्मेदारी है कि गली-गली में जाकर कुपोषित बच्चों को देखे और योजना बनाए। आज मैंने सभी आंगनवाड़ी वालों को बुलाया और पूछा कि जो भूख से मर गए आपके रिकॉर्ड में वे क्यों नहीं हैं, और अगर हैं तो बताओ। रिपोर्ट मांगी है। सिसोदिया ने कहा कि हमने 25 हज़ार नगद को मदद की है। बच्चों के पिता के मिलने पर उनके खाते में पांच लाख की सहायता राशि देंगे [आभार]