- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- नई तकनीक से लेस होंडा एक्टिवा को मात देने बाजार मे आ रहा है बजाज चेतक.....
Posted by : achhiduniya
22 July 2018
बीते दिनो बजाज चेतक बाजार का सबसे मशहूर स्कूटर हुआ करता था। चेतक को भले ही कंपनी ने बंद कर दिया है लेकिन लोग इस स्कूटर को आज भी भूल नहीं पाए हैं। भारत में स्कूटर का एक बड़ा बाजार है और हर दिन ये बाजार बढ़ता जा रहा है। क्योंकि कंटेम्पररी स्कूटर को चलाना बहुत ही आसान है। बाजाज अपने पुराने स्कूटर चेतक को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। नए चेतक को अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो नई चेतक में 125cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा होगा जो 9.5 बीएचपी का पावर और 9Nm का अधिकतम टॉर्क दे सकता है।
ये इंजन जबरदस्त माइलेज भी देगा। नई चेतक का नाम चेतक चिक रखा जाएगा। इसकी कीमत 70,000 रुपये के आसपास हो सकती है।डिजाइन की बात करें तो चेतक चिक को रेट्रो लुक में तैयार किया जाएगा। इसके अलावा इस स्कूटर को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स, बड़ी सीट, बड़ी अंडरसीट स्टोरेज और कॉम्बी ब्रेक से लैस किया जाएगा। कंपनी नई चेतक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी लगा सकती है।