- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- मुंबई ब्रिज हादसे मे सजगता दिखाकर इमरजेंसी ब्रेक लगाने वाले ट्रेन ड्राइवर चंद्रकांत सावंत को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा....
मुंबई ब्रिज हादसे मे सजगता दिखाकर इमरजेंसी ब्रेक लगाने वाले ट्रेन ड्राइवर चंद्रकांत सावंत को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा....
Posted by : achhiduniya
03 July 2018
मुंबई के कई इलाकों में कल से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर रोड ब्रिज गिरने और लगातार बारिश से मुंबई में जगह जगह पर ट्रैफिक जाम लग गया है। खार सब-वे, एस वी रोड, एलबीएस रोड जैसे इलाकों में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिला है. मौसम विभाग की ओर से बारिश का अनुमान जताया गया है, स्काईमेट वेदर एजेंसी के मुताबिक महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है।
मुंबई मे तेज बारिश के चलते अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है। इस हादसे के बाद पश्चिम रेलवे प्रभावित है और ब्रिज के आसपास की ट्रैफ़िक रोक दिया गया है। हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोखले ब्रिज का एक हिस्सा जब गिरा उससे कुछ ही दूरी पर एक लोकल ट्रेन गुजर रही थी। हालांकि समय रहते ट्रेन के ड्राइवर चंद्रकांत सावंत की नजर रेलवे ट्रैक पर गिर रहे मलबे पर पड़ी और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
ट्रेन ड्राइवर चंद्रकांत सावंत ने हादसा टलने के बाद कहा कि हमने सिर्फ अपना काम किया है। रेलवे ने ड्राइवर चंद्रकांत सावंत को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।


