- Back to Home »
- Politics »
- 2019 मे चाचा-भतीजा-बुआ को छोड़ इनके प्रचार की लेंगे कमान....
Posted by : achhiduniya
02 August 2018
राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने खुद अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आजमगढ़ से मेरे चुनाव लड़ने की अटकलों का दौर जारी है। मैं फिलहाल निर्दलीय सांसद हूं और अभी मेरा चार साल का कार्यकाल बाकी है। अमर सिंह ने खुद चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, मैं मोदी सरकार और योगी आदित्यनाथ के पक्ष में सघन प्रचार करने को प्राथमिकता दूंगा। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह सपा प्रमुख अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती के गठजोड़ को सही नहीं मानते हैं। अमर सिंह ने मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में प्रचार करने की मंशा जताई। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सिंह की मौजूदगी में उनका जिक्र किया था। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं थी।
Amar Singh MP
✔@AmarSinghTweets
@MamataOfficial is talking of federal front & @INCIndia talking of grand alliance. Babua-bua combo in UP seems to be in confusion because bua is trying to spread her wings beyond UP. 3 M’s are haunting Congress high command #Mayawati #MamtaBanerjee & @narendramodi एक अन्य ट्वीट में अमर सिंह ने विपक्ष की एकता पर चुटकी लेते हुए कहा, 'ममता बनर्जी संघीय मोर्चे की बात कर रही हैं और कांग्रेस महागठबंधन की बात कर रही है। अखिलेश और मायावती भ्रमित हैं, क्योंकि बसपा प्रमुख उत्तर प्रदेश से बाहर अपना प्रसार करना चाहती हैं।

