- Back to Home »
- Politics »
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पैर छूकर वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.....
Posted by : achhiduniya
01 August 2018
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संसद भवन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण
आडवाणी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने आडवाणी के पांव भी छुए।
आडवाणी के क़रीबी लोगों का कहना हैं कि ये एक रूटीन बैठक है। जब भी ममता बनर्जी
संसद सत्र के दौरान दिल्ली आती हैं तो संसद भवन में आडवाणी से मुलाक़ात करती हैं। आज
उन्होंने देश में चल रही राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की। ममता ने आडवाणी के साथ 15 मिनट
मीटिंग की। दिलचस्प है कि ममता संसद भवन आने के बाद सबसे पहले आडवाणी से ही मिलीं।
इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा कि आडवाणी जी को लंबे
समय से जानती हूं, आज उनसे मिलकर उनका हालचाल पूछा।
उन्होंने कहा कि मैंने यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा से आग्रह किया है कि वह नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स की वास्तविकता जांचने के लिए एक टीम को असम भेजें। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 में बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्ष का साझा नेतृत्व होगा। ममता बनर्जी अपने तीन दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं, जहां वो आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी। वहीं दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से भी ममता मिलेंगीं।
उन्होंने कहा कि मैंने यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा से आग्रह किया है कि वह नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स की वास्तविकता जांचने के लिए एक टीम को असम भेजें। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 में बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्ष का साझा नेतृत्व होगा। ममता बनर्जी अपने तीन दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं, जहां वो आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी। वहीं दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से भी ममता मिलेंगीं।

