- Back to Home »
- State News »
- योगी आदित्यनाथ सरकार की टास्क फोर्स भ्रष्टाचारियो पर कसेंगी नकेल.....
Posted by : achhiduniya
01 August 2018
यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक की। यूपी में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है। सीएम योगी ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स के गठन के बाद अब अपने रसूख का इस्तेमाल कर कानून से बचा नहीं जा सकेगा। इस दौरान सीएम ने गृह विभाग की सभी जांच एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने सीबीसीआईडी, विजिलेंस, एंटीकरप्शन और ईओडब्ल्यू को निर्देश दिए कि अगर कोई मामला सामने आता है तो सभी मामलों पर कार्रवाई की समय निर्धारित किया जाना चाहिए। सीएम ने 400 से अधिक लंबित मामलों में कार्रवाई के लिए दो महीने की डेडलाइन निर्धारित की है। मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए यूपी की सभी जांच एजेंसियों के प्रमुख को टास्क फोर्स में शामिल किया गया है।
