- Back to Home »
- International News »
- बुर्का दमनकारी लिबास यह पहनी महिलाओं ‘लेटर बॉक्स’जैसी दिखती है...पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन
Posted by : achhiduniya
07 August 2018
मुस्लिम काउंसिल ऑफ
ब्रिटेन ने पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से माफी की मांग करते हुए उनपर अति
दक्षिणपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जबकि विपक्षी लेबर पार्टी के सांसदों ने
इस्लामोफोबिया को भड़काने का आरोप लगाया। लेबर पार्टी की नाज शाह ने कहा, बोरिस
जॉनसन के नस्लीय अपमान पर हंसा नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री टेरीजा मे को
इस्लामफोबिया की निंदा करनी चाहिए और बोरिस जॉनसन को माफी मांगनी चाहिए। दरअसल ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने बुर्के को ‘दमनकारी’ बताते देते हुए यह लिबास पहनी महिलाओं को ‘लेटर बॉक्स’ करार दिया है। इसके बाद उनकी आलोचना की
गई।
‘द डेली टेलीग्राफ’ मे अपने नियमित स्तंभ में कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ने कहा कि वह डेनमार्क की तर्ज पर बुर्के को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के खिलाफ हैं। उन्होंने लिखा, अगर आप मुझसे कहें कि बुर्का दमनकारी है तो मैं आपके साथ हूं... मैं तो यहां तक कहूंगा कि यह बिल्कुल हास्यास्पद है कि लोग आने-जाने के लिए लेटर बॉक्स तरह दिखने का विकल्प चुनते हैं। उन्होंने ब्रिटेन में कारोबारी और सरकारी एजेंसियों को ‘ड्रेस कोड’ लागू करना चाहिए और लोगों के चेहरे देखने की इजाजत मिलनी चाहिए।
‘द डेली टेलीग्राफ’ मे अपने नियमित स्तंभ में कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ने कहा कि वह डेनमार्क की तर्ज पर बुर्के को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के खिलाफ हैं। उन्होंने लिखा, अगर आप मुझसे कहें कि बुर्का दमनकारी है तो मैं आपके साथ हूं... मैं तो यहां तक कहूंगा कि यह बिल्कुल हास्यास्पद है कि लोग आने-जाने के लिए लेटर बॉक्स तरह दिखने का विकल्प चुनते हैं। उन्होंने ब्रिटेन में कारोबारी और सरकारी एजेंसियों को ‘ड्रेस कोड’ लागू करना चाहिए और लोगों के चेहरे देखने की इजाजत मिलनी चाहिए।

