- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- खुद सूट-बूट में रेस्टोरेंट के वेटर और बटलर की तरह लगते हैं शशि थरूर.....सुब्रमण्यम स्वामी
Posted by : achhiduniya
07 August 2018
हाल ही मे कांग्रेस नेता शशि थरूर की ओर से दिए गए उस बयान पर जिसमे थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिम टोपी नहीं पहनने और नागालैंड की पारंपरिक टोपी को विचित्र बताने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पलटवार करते हुए कहा कि शशि थरूर के बयान से नॉर्थ ईस्ट के लोग बेहद आहत हैं, उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि शशि थरूर कॉकटेल पार्टी से बाहर ही नहीं आए हैं, भले ही वे सांसद और मंत्री हो गए हैं, लेकिन उन्हें इसका अहसास नहीं है। स्वामी ने शशि थरूर की तुलना अंग्रेजों के नाजायज संतान से करते हुए कहा कि ये उन्हीं बच्चों की तरह हैं, जिनमें सारी आदतें अंग्रेजों वाली हैं।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की सेना के जवान जो भारत आ गए थे उनकी जैसी भाषा थी वैसी ही शशि थरूर की है। थरूर जब यही बातें लुटियंस दिल्ली की कॉकटेल पार्टी में कहेंगे तो लोग इसे मजाक समझेंगे, लेकिन भारत के आम लोगों की संस्कृति है, वहां ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागा टोपी पहनने पर उसे अजीब टोपी कहने पर भी स्वामी ने थरूर की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे खुद सूट-बूट में रेस्टोरेंट के वेटर और बटलर की तरह लगते हैं। वे कैसे नागालैंड के लोगों के पहनावे को अजीब कह सकते हैं। ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।

