- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- 19 करोड़ डॉलर (13 अरब रुपए) मे “टाइम पत्रिका” के नए मालिक बने मार्क और लिन बेनीऑफ....
Posted by : achhiduniya
17 September 2018
सेल्सफोर्स ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ की दिग्गज कंपनी है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक यह पत्रिका सेल्सफोर्स के चार सह-संस्थापकों में एक मार्क और लिन बेनीऑफ को 19 करोड़ डॉलर में बेची गई है। पीपल' और बेटर होम्स एंड गार्डन्स जैसी पत्रिकाओं का प्रकाशन करने वाली मेरेडिथ ने टाइम इन्क के चार पत्रिकाओं को मार्च में बेचने की पेशकश की थी। टाइम के बाद अब बची हुई तीन पत्रिकाओं फॉर्च्यून, मनी और स्पोर्ट्स इल्टस्ट्रेटेड की बिक्री पर भी चर्चा हो रही है।
मैगजीन के एडीटर इन चीफ एडवर्ड फेल्सेनथल का कहना है कि मैं इससे ज्यादा रोमांचित नहीं हो सकता कि अब टाइम के नए मालिक मार्क और लिन बेनीऑफ होंगे। मैगजीन को खरीदने के फैसले पर मार्क बेनीऑफ ने कहा, लोगों की कहानी को अपने अनोखे तरीके से बताना टाइम की ताकत रहा है। उसके द्वारा उठाए गए मुद्दे हम सभी को प्रभावित करते हैं। ये हमारे कल्चर और इतिहास का प्यार का खजाना है। हमारे लिए इसके लिए बहुत सम्मान है। कंपनी के नए मालिक की ओर से कहा गया है कि वह मैगजीन के हर दिन के काम में कोई दखल नहीं देंगे। मैगजीन के बारे में निर्णय मौजूदी एग्जीक्यूटिव टीम ही लेगी।