- Back to Home »
- Crime / Sex »
- महिला आयोग की अध्यक्ष का पुलिस पर राजनैतिक दबाव के चलते काम करने का आरोप.....
Posted by : achhiduniya
17 September 2018
बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली नन के चरित्र पर निर्दलीय विधायक ने सवाल खड़े करते हुए नन के बारे में बेहद ही अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। नन का आरोप है कि बिशप ने कोट्टायम के एक कॉन्वेंट में वर्ष 2014 से 2016 के बीच उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया। जिस पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यह भी कहा कि आयोग पीड़िता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले निर्दलीय विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराएगा। उन्होंने कहा, नन के साथ बलात्कार मामले में लंबे समय तक पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।
हमने पुलिस और राज्य प्रशासन को कार्रवाई के लिए लिखा, लेकिन उसने कुछ नहीं किया। पुलिस राजनीतिक दबाव में काम रही है। पीड़िता के बारे में आपत्तिजनक बयान देने वाले विधायक जॉर्ज को महिला आयोग ने 20 सितंबर को समन किया है। इस बारे में रेखा शर्मा ने कहा, विधायक ने अपने बयान पर अब तक माफी नहीं मांगी है। इस मामले में हम उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि यह दूसरे लोगों के लिए मिसाल बन सके।