- Back to Home »
- State News »
- बीजेपी पर हर साल दो करोड़ रोजगार देने के वादे को लेकर चार सालों में केवल 2.2 लाख रोजगार देने का आरोप लगाया बीजेपी के विधायक आशीष देशमुख ने...
बीजेपी पर हर साल दो करोड़ रोजगार देने के वादे को लेकर चार सालों में केवल 2.2 लाख रोजगार देने का आरोप लगाया बीजेपी के विधायक आशीष देशमुख ने...
Posted by : achhiduniya
23 September 2018
केंद्र की मोदी सरकार व महाराष्ट्र की देवेन्द्र फड़णवीस को आड़े हाथो लेते हुए रोजगार पैदा करने में असफल रहने को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहे कटोल विधायक आशीष देशमुख ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद हर सा दो करोड़ रोजगार पैदा करेंगे, लेकिन पिछले चार सालों में केवल 2.2 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि ये योजनाएं महज दिखावा और प्रचार के लिए हैं। बीजेपी दावा करती है कि इन योजनाओं की मदद से रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं, लेकिन रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पूरी तरह से असफल रही है।
देवेंद्र फडणवीस सरकार की MIHAN (मल्टी मॉडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट एट नागपुर) को लेकर उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार दावा करती है कि इसके जरिए करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है,लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उस क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियां पुरानी हैं। एक भी नई फैक्ट्री नहीं लगी है, न ही वहां सर्विस इंडस्ट्री है। ऐसे में किस आधार पर दावा किया जा रहा है कि वहां 50 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिमों के लिए आरक्षण की भी मांग की थी। अपने विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मु्स्लिम समाज को आरक्षण की जरूरत है। उन्हें बेहतर शिक्षा, रोजगार और बेहतर जिंदगी की जरूरत है।