- Back to Home »
- Property / Investment »
- मैं भारत को 35-45 रुपए लीटर में पेट्रोल-डीजल दे सकता हूं...योगगुरु रामदेव
Posted by : achhiduniya
16 September 2018
पतंजलि ने 13 सितंबर से डेयरी, मिनरल वाटर और फ्रोजन वेजिटेबल सेगमेंट क्षेत्र भी उतर गई है। पतंजलि ने इन क्षेत्रों से संबंधित 5 नए उत्पाद लॉन्च किए। डेयरी उत्पादों में कॉऊ मिल्क, दही, छाछ और पनीर शामिल हैं जबकि फ्रोजन वेजिटेबल रेंज में मटर, मिक्स वेज, स्वीट कॉर्न और फिंगर आलू उत्पाद की शुरुआत की है।बाबा रामदेव ने कहा कि कॉऊ मिल्क अन्य स्थापित ब्रांडों से 2 रुपए तक सस्ता होगा। कंपनी दूध व अन्य उत्पाद टेट्रा पैक में भी लॉन्च करेगी। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अगर मुझे इजाजत मिले तो वह पेट्रोल-डीजल 35 से 40 रुपए में बेच सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने कहा-अगर सरकार मुझे ऐसा करने की इजाजत दे और टैक्स में कुछ छूट दे दे। मैं भारत को 35-45 रुपए लीटर में पेट्रोल-डीजल दे सकता हूं। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों का अगले साल चुनाव पर असर पड़ेगा। बढ़ोतरी रोकने के लिए केंद्र सरकार को कदम उठाना चाहिए। रामदेव ने कहा कि वह किसी एक दल के साथ नहीं हैं।