- Back to Home »
- Politics »
- क्या है बीजेपी का 2019 चुनाव से पहले “टी-20” फॉर्मूला....?
Posted by : achhiduniya
16 September 2018
आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव मे बीजेपी चुनाव से पहले टी-20 फॉर्मूला पर काम करेगी। जिसके तहत हर कार्यकर्ता 20 घरों में जाकर चाय पिएगा और मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी उन घरों के सदस्यों को देगा। टी-20 के अलावा बीजेपी ने हर बूथ दस यूथ, नमो ऐप सम्पर्क पहल और बूथ टोलियों के जरिये मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचने का कार्यक्रम तैयार किया है। बीजेपी ने अपने सांसदों, विधायकों, स्थानीय और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को कहा है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाएं और कम से कम 20 घरों में जाकर चाय पिएं। इस टी-20 पहल का मतलब जनता से सीधे संवाद स्थापित करना है। अगले लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी अपने उस अभियान को और व्यापक स्तर पर ले जाना चाहती है।
बीजेपी ने बूथ स्तर के लिए एक विस्तृत रणनीति बनाई है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है,कि वे नरेन्द्र मोदी ऐप से अधिकाधिक लोगों को जोड़ें। बीजेपी का यह संपर्क अभियान कई दौर में चलेगा और लोगों को बताएगा कि विपक्ष के आरोप एवं सरकार के काम की हकीकत क्या है? देश पांच सालों में कहां पहुंच गया है और अगले पांच साल में क्या होगा? बीजेपी कार्यकर्ता तथ्यों, आंकड़ों एवं तर्कों से लोगों को समझाएंगे कि मोदी सरकार को बरकरार रखना कितना जरूरी है। हर बूथ पर लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जा रही है। यह टोली हर रोज सुबह-शाम और छुट्टी वाले दिनों में घर-घर जाकर परिवारों से मिलेगी। इसके साथ ही टोली दुकानदारों एवं अन्य छोटे-मोटे काम करने वालों से भी संपर्क करेगी।