- Back to Home »
- International News »
- भारत को आँख दिखाने वाले कंगाल पाकिस्तान मे बांध बनाने के लिए चंदा जुटाने मे जुटी ज्यूडिशरी और सेना....
भारत को आँख दिखाने वाले कंगाल पाकिस्तान मे बांध बनाने के लिए चंदा जुटाने मे जुटी ज्यूडिशरी और सेना....
Posted by : achhiduniya
24 September 2018
हाल ही मे पाकिस्तान के नव निर्वाचित पीएम इमरान खान सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे। पाकिस्तान की वित्तीय हालत इस कदर खराब है, उसके पास दो जरूरी बांध बनाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। पाकिस्तान दो बांध मोहमंद और दायमर-बाशा बनाना चाहता है,लेकिन उसके पास पैसे की कमी है। इसलिए अब इनके लिए चंदा जुटाने का काम ज्यूडिशरी और सेना कर रही है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस दिशा में पहल की है। इन दोनों बांध को बनाने की अनुमानित लागत 12.4 अरब डॉलर है,लेकिन सरकार के पास करीब डेढ़ अरब रुपए हैं। सेना भी इस काम के लिए चंदा दे रही है। खुद पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने 100 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। अभी तक इसके लिए 374 करोड़ रुपए जुटा लिए गए हैं।
भारत को जंग की धमकी दे चुका पाकिस्तान इस समय खुद कंगाली की कगार पर खड़ा है। अरबों रुपए का उसके ऊपर कर्ज है। इस सहायता के लिए एक ऑनलाइन पेज बनाया गया है। इस पर एक अकाउंट नंबर दिया गया है। यहां पर पाकिस्तान के लोगों से चंदे की अपील की गई है। पाकिस्तान से बाहर रह रहे लोगों से भी चंदा मांगा जा रहा है। ये अभियान 6 जुलाई को शुरू हुआ था। करीब ढाई महीने में ये रकम 3 अरब से ज्यादा हो गई है। विश्व बांध आयोग के मुताबिक- बड़े बांध बनाने में अनुमानित लागत से 63% ज्यादा पैसा लग जाता है।
30 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले मोहमंद का काम 2012 से जारी है। सवा लाख करोड़ रुपए की लागत वाले दायमर-बाशा का काम अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है। पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को इस रास्ते से पैसा मिलने में काफी वक्त लगेगा। जब की एक तिहाई रकम इस चंदे से जुटाई जा चुकी है।