- Back to Home »
- Politics »
- आप पार्टी की सौ संभावित सीटों पर नजर.....
Posted by : achhiduniya
23 September 2018
आम आदमी पार्टी (आप)
2019 लोकसभा चुनावों में सौ सीटों पर किस्मत आजमाने की
तैयारी मे है। इसमें से 25 सीटों पर वह जीतने पर ध्यान
केंद्रित करेगी ताकि गैर भाजपा सरकार के गठन की स्थिति में पार्टी मजबूत स्थिति
में रहे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार वर्तमान राजनीतिक में 25 लोकसभा सीटों पर जीत से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि आम आदमी पार्टी दूसरे
दलों के साथ अपने अनुकूल समझौता सहज रूप से कर सकेगी। नेता ने कहा कि पार्टी सौ
संभावित सीटों पर नजर बनाए हुए है, लेकिन 25 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम लगा देगी। विशेष रूप से दिल्ली,
हरियाणा और पंजाब में जहां आप की मजबूत उपस्थिति और प्रभावी
सांगठनिक ढांचा है।
इसके अलावा पार्टी तीन राज्यों- राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगी। बिहार, उत्तरप्रदेश और गुजरात में आप की योजना लोकसभा की चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ने की है। आप के पास वर्तमान में पंजाब से लोकसभा की चार सीटें हैं। एक अन्य नेता ने बताया कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और आप अपनी संख्या बढ़ाने के लिए काम करेगी क्योंकि पंजाब विधानसभा में यह प्रमुख विपक्षी पार्टी है।
इसके अलावा पार्टी तीन राज्यों- राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगी। बिहार, उत्तरप्रदेश और गुजरात में आप की योजना लोकसभा की चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ने की है। आप के पास वर्तमान में पंजाब से लोकसभा की चार सीटें हैं। एक अन्य नेता ने बताया कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और आप अपनी संख्या बढ़ाने के लिए काम करेगी क्योंकि पंजाब विधानसभा में यह प्रमुख विपक्षी पार्टी है।