- Back to Home »
- National News »
- राफेल डील..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के साथ विश्वासघात किया..कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
22 September 2018
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद के बयान के बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी को लेकर अपना रुख हमलावार कर रखा है। राहुल ने ट्वीट करके लिखा है- प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी 130 हजार करोड़ रुपए का सर्जिकल स्ट्राइक किया है। मोदी जी ने शहीदों का अपमान किया है। भारत की आत्मा को चोट पहुंचाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के साथ विश्वासघात किया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी निजी तौर पर राफेल डील पर बात की है। इसके अलावा फ्रांस्वा ओलांद को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम अब जानते हैं कि उन्होंने दिवालिया हो चुके अनिल अंबानी के लिए बिलियन डॉलर्स की डील कराई। पीएम मोदी ने हमारे सैनिकों की शहादत का अपमान किया है। ओलांद का बयान आने के बाद फ्रांसीसी कंपनी दैसॉ ने उनके बयान को खारिज करते हुए एक अलग बयान दिया है। कंपनी का कहना है कि सौदे के लिए अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी को उन्होंने खुद चुना था। दोनों ही कंपनियों के बीच सौदा भारतीय कानून के मुताबिक ही किया गया है।
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। राफेल डील पर बयान देते हुए ओलांद ने कहा है कि राफेल डील के लिए अनिल अंबानी को दैसा एविएशन कंपनी ने नहीं चुना था। हमनें वहीं पार्टनर चुना जो हमें दिया गया था। हमारे पास कोई विकल्प ही नहीं था। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद का ये इंटरव्यू फ्रांस की न्यूज वेबसाइट मीडियापार्ट ने छापा है।