- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बीजेपी ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया....
Posted by : achhiduniya
22 September 2018
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने देशद्रोह का मामला उनकी एक टिप्पणी को लेकर दर्ज कराया है। कुमारस्वामी ने एक भाषण के दौरान अपने समर्थकों को खुले तौर पर राज्य में दंगा करने के लिए उकसाया है। वो राज्य और देश की सिक्योरिटी को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि संवैधानिक पद पर होते हुए कुमारस्वामी ने गैरजिम्मेदराना बयान दिया है। लोगों से विद्रोह का आह्वान किया है।
जिनके कंधों पर पर संविधान और देश के नागरिकों की रक्षा करने की जिम्मेदारी है, वहीं लोगों को भड़का रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कुमारस्वामी ने आईपीसी की धारा 124 ए (देशद्रोह से जुड़ा) और अन्य धाराओं का उल्लंघन किया है। कुमारस्वामी के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी ने मैसूर बैंक सर्किल के पास विरोध-प्रदर्शन भी किया है।