- Back to Home »
- Politics »
- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अखिलेश ने ठगा नहीं..... अमर सिंह
Posted by : achhiduniya
20 September 2018
अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश का स्वभाव डंक मारने का है। अखिलेश की पढ़ाई के लिए मैं आस्ट्रेलिया तक गया, मैंने ही उनको टिकट दिलाया, सपा का अध्यक्ष बनवाया, लेकिन ऐसा कोई सगा नहीं जिसको अखिलेश ने ठगा नहीं। जब तक इस पार्टी में रामगोपाल जैसे खलनायक रहेंगे, उसमें विध्वंस और विघटन ही होगा। अमर सिंह ने कहा कि पिता का अपमान करने वालों का जनमानस में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सपा पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने कहा आजम खान ने मेरी पत्नी और बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी की जिसकी सीडी मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के राज्यपाल को सौंप दी है। अब मुझे कार्रवाई का इंतजार है। यदि यहां कुछ नहीं हुआ तो दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा। मुझे विश्वास है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मेरे साथ न्याय होगा। मुलायम सिंह यादव को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट देने की बजाय उनका आदर करें। टीडी कालेज में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने या सारी बाते कही।