- Back to Home »
- International News »
- “डियर मोदी साहब”..पाक पीएम इमरान खान का पीएम मोदी के लिए भावुक पत्र
Posted by : achhiduniya
20 September 2018
डियर मोदी साहब…… मेरे प्रधानमंत्री बनने पर आपने जो मुझे हार्दिक बधाई भेजी उसके लिए आपका शुक्रिया। मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। बातचीत और सहयोग से ही दोनों देशों के रिश्तों को आगे बढ़ाया जा सकता है। इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के कानून और सूचना मंत्री भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के समय भारत गए थे। वाजपेयी उन लोगों में से थे, जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने की दिशा में बहुत शिद्दत से कदम बढ़ाए थे। पाकिस्तान और भारत के रिश्ते बहुत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए अपने सभी बड़े मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान खोजें। इसमें जम्मू कश्मीर का मु्द्दा भी शामिल है।
सिचाचिन और सरक्रीक भी ऐसे ही मुद्दे हैं, जो शांतिपूर्ण हल चाहते हैं। पाकिस्तान आतंकवाद पर भी बातचीत करना करने के लिए तैयार है। हम व्यापार पर भी बातचीत चाहते हैं। लोगों का आपस में संवाद हो। धार्मिक यात्रा मानवीय मुद्दे भी अहम हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच एक आपसी संबंध बने और शांति कायम हो। इसलिए मैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री मखदूम शाह महमूद कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच मीटिंग का प्रस्ताव रखता हूं। ये मीटिंग न्यूयॉर्म में होने वाली यूएन जनरल असेंबली के अलावा हो। इस मीटिंग में आगे के रास्ते निकल सकते हैं।
खासकर इस्लामाबाद में होने वाली सार्क समिट से पहले ये एक बड़ी पहल होगी। ये समिट मौका होगा, जब आप पाकिस्तान की यात्रा करें और बातचीत के आगे के रास्ते खुलें। मैं आपके साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए काम करना चाहता हूं। कृपया इसे स्वीकार करें। इमरान ने अपने पत्र में लिखा है कि वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच चल रहे तमाम मुद्दों को बातचीत से सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ा जाए। इसके लिए इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है।